Hindi Shayari on Life
अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी,
यह चिट्ठी नहीं जो दूसरे से लिखवा लोगे।
जो आपको तकलीफ में देख कर रो पड़े,
वह आपको कभी तकलीफ नहीं दे सकता।
झुकना जरूर, लेकिन सिर्फ उनके सामने,
जिनके दिल में आपको झुकता देखने की जिद ना हो ।
जरूरी नहीं है बीमार होने की वजह बीमारी ही हो,
कुछ लोग तो दूसरों की खुशियां देखकर भी बीमार हो जाते हैं ।
रिश्ते तभी मजबूत बनते हैं,
जब दोनों तरफ से एक दूसरे के लिए सम्मान हो ।
विजेता वह नहीं बनते जो कभी असफल नहीं हुए हैं ,
बल्कि वह बनते हैं जो कभी भी हार नहीं मानते ।
कामयाबी का जुनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात है ।
Hindi Shayari on Life
प्रेम और मौत में यही एक समानता है
ना यह उम्र देखती है और ना वक्त और ना जगह ।
एक बात हमेशा याद रखना जनाब,
जो इंसान दूसरों की बातें तुम्हें बताता है,
वह तुम्हारी बातें भी दूसरों को बताता होगा ।
मोह में हम बुराइयां नहीं देख पाते और
घृणा में हम अच्छा या नहीं देख पाते।
किसी को अपनी पसंद बनाना कोई बड़ी बात नहीं,
पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है ।
सपने वह होते हैं जो सोने नहीं देते
और अपने वह होते हैं जो रोने नहीं देते ।
अकेले खड़े होने का साहस रखो
चाहे सारी दुनिया आप के विरोध में क्यों ना हो ।
माना कि बरगद और पीपल जैसे विशाल हम नहीं
पर गमलों में उगने वाली तुलसी भी किसी से कम नहीं ।
सफलता 1 दिन में नहीं मिलेगी,
मगर एक दिन जरूर मिलेगी
जब तक रास्ते समझ में आते हैं
तब तक लौटने का वक़्त हो जाता है यही जिंदगी है
चैन से जीने के लिए चार रोटी और दो कपड़े काफी है
पर बेचैनी से जीने के लिए चार मोटर दो बंगले और तीन प्लांट भी कम है
बनावट सजावट और दिखावट
इन्हीं के कारण आई है लोगों में गिरावट