अपनों को भी खटक ने लगता है, जब हम अपने लिए जीने लगते हैं । Sad Shayari

Sad Shayari – अपनों को भी खटक ने लगता है, जब हम अपने लिए जीने लगते हैं ।

मंजर धुंधला हो सकता है, मंजिल नहीं और समय बुरा हो सकता है जिंदगी नहीं ।

उगते हुए सूरज से मिलाते हैं हम निगाहें, बीते हुए कल का मातम नहीं मनाते….

जिंदगी बितानी है तो ऐसी बिताए अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो सामने वाले को विश्वास ना हो ।

Sad Shayari

sad shayari

अगर कोई आपको याद नहीं कर पाता तो आप कर लीजिए, रिश्ते निभाते वक्त मुकाबला नहीं किया जाता ।

पैसे से कभी सुख खरीदा नहीं जाता, और दुख का कोई खरीददार नहीं होता ।

कुछ रिश्ते निभाने के लिए कुछ रिश्तो का टूटना जरूरी होता है…

आवाज की पहुंच बस कान तक होती है और खामोशी की आसमान तक….

रिश्ते जब रूठने पर आ जाते हैं तो अच्छाइ भी बुराइ बन जाती है ।

याद रखना रिश्ते तोड़ने के लिए लोग गलत इल्जाम भी लगा देते हैं ।


बहुत सोचा बहुत देखा बहुत परखा, पर सच में अपने सिवा कोई अपना नहीं होता ।

मार्गदर्शन सही हो तो एक नन्हा सा दीपक भी किसी सूर्य से कम नहीं ।

खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की एक दिन आपको जैसा बनना, लोगों का सपना बन जाए

कुछ लोग बिना रिश्ते के रिश्ते निभाते हैं, जिंदगी में शायद वह लोग भी दोस्त कहलाते हैं ।

सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है, जबकि सपना पूरा करने वालों के लिए दिन छोटा पड़ जाता है ।

जो भी करो, पूरी शिद्दत से करो, इश्क राधा सा और इंतजार मीरा सा ।

जो परिवार के बाद हमारी फीलिंग को समझ पाता है वह सिर्फ एक अच्छा और सच्चा दोस्त होता है।

मदद मांगने जाओ तो टालते हैं लोग, बात पता लग जाए तो उछलते हैं लोग, बताना मत किसी को अपने घर का हाल है दोस्त, अक्सर मौके का फायदा उठा लेते हैं लोग।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *