वक्त की एक अजीब आदत है वह गुजर जाता है | Time Quotes

Time Quotes

वक्त की एक अजीब आदत है वह जैसे भी हो गुजर जाता है
किसी के साथ भी और किसी के बाद भी…

Time’s a strange habit, it passes as it happens
With anyone and after anyone…

Waqt ki ek Ajeeb Aadat Hai
vah Gujar Jata Hai
Kisi ke sath bhi aur kisi ke bad bhi

********

वक्त नूर को भी बेनूर बना देता है.
फकीर को भी हुजूर बना देता है वक्त.
वक्त की कद्र कर ए बंदे,
कोयले को भी कोहिनूर बना देता है वक्त .

********

सबको उड़ जाना है
एक दिन तस्वीर से रंगों की तरह
हम वक्त की टहनी पर बैठे हैं
इन परिंदों की तरह…

********

Depression Quotes

Time Quotes

मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद,
जो विश्वास देती है कि सब अच्छा होगा ।

mushkil vakt ka sabase bada sahaara hai ummeed
jo vishvaas detee hai ki sab achchha hoga .

********

समय और भाग्य दोनों परिवर्तनशील है,
इन पर कभी अहंकार नहीं करना चाहिए…

********

जो समय का मोल समझते हैं,
समय उन्हें अनमोल बना देता है…

********

तेरे लोगों ने सिखाया था,
कि वक्त बदल जाता है.
अब वक्त ने सिखा दिया है,
कि लोग भी बदल जाते है.

********


अगर आप बहुत बुरे वक्त से गुजर रहे हैं तो
चलते रहिए, रुकिए मत, बुरा वक्त गुजर जाएगा ।

Agar aap bhut bure waqt se gujar rhe hai to
chalte rahiye, rukie mat, bura waqt gujar jaega.

 

********

जीवन कितना ही छोटा हो,
समय की बर्बादी से और भी
छोटा बना दिया जाता है.

********

कभी कभी बुरा वक्त आपको
कुछ अच्छे लोगों से  के लिए भी आता है

Kbhi kbhi bura waqt aapko
kuch ache logo se milvane ke liye bhi aata hai

*******

 

जो कहते है कि कुछ करने का समय ही नही मिलता,
वो सच क्यों नही कहते कि कुछ करने का मन ही नही करता
या कुछ करने का जज्बा नही है वक्त का दोष नही है बस
कुछ यूँ है कि खुद में ही जोश नही है याद रखो वो जो
कुछ करने का ठानते है वो जुटते है पूरी ताकत से और समय को घोल कर पी जाते है

********

वक्त हँसता है, वक्त रूलाता है
बहुत कुछ सिखता है वक्त।
वक्त की कीमत जो पहचान ले
वही मंजिल को पाता है,
खो देता है जो वक्त को जीवन भर पछतााता है
क्योकि गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर नही आता है।

hindiquotes
hindiquotes
Articles: 183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *