हम सभी ने व्हाट्सएप के बारे में बहुत सुना है, WhatsApp दुनिया का सबसे अच्छा संदेश भेजने वाला ऐप माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है आज व्हाट्सएप के जैसा बल्कि उससे भी बेहतर ऐप मौजूद है और उसका नाम Telegram app है। हाल ही में टेलीग्राम दुनिया भर में 200 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ताओं को पार कर गया है।
टेलीग्राम एप Open Source मैसेजिंग एप है जो कि 2013 से अपनी सर्विस प्रोवाइड करवा रहा है इसमें कुछ ऐसे फीचर्स है जो इसको और भी ज्यादा पावरफुल बनाते हैं जैसे-
01 – Secret Chat in Telegram
यदि आप अपनी गोपनीयता को लेकर चिंतित है तो मैं आपको बता दूं की टेलीग्राम एप पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें किसी भी प्रकार का डाटा चोरी का खतरा नहीं है।
टेलिग्राम, क्लाउडआधारित मैसेजिंग सेवा है, जिसका अर्थ है कि अगर आप संदेश भेजते हैं, तो वह संदेश आपके फोन पर संग्रहीत नहीं होता है, बल्कि वास्तव में यह टेलीग्राम के डेटा केंद्रों में संग्रहीत होता है।
यदि भविष्य में कभी मोबाइल फोन बदलते हैं, तो आपको अपनी चैट का बैकअप बनाने की जरूरत नहीं है, आपको बस अपने नए फोन में लॉगिन करना है और आपके द्वारा भेजा गया हर एक संदेश आपके नए फोन पर पहले से ही मौजूद होगा।
टेलीग्राम ने हाल ही में एक और नया फीचर जोड़ा है- यदि आप अपने फोन पर एक संदेश लिखना शुरू करते हैं, लेकिन किसी कारण से आप उस संदेश को पूरा नहीं कर पाए है। जब दुबारा लिखने के लिए आएंगे तो आपको वह संदेश वहीं से लिखने के लिए मिलेगा और आप उस अधूरे संदेश को पूरा कर सकते हैं।
02 – Telegram as Search Engine
गूगल की तरह ही आप कीवर्ड डालकर कोई भी टॉपिक को सर्च कर सकते हैं। अगर वह इंफॉर्मेशन इसके Server पर मौजूद है तो आप वहां से वह इंफॉर्मेशन या वीडियो प्राप्त कर सकते हैं।
03 – Storage
Telegram app की एक खास बात यह भी है कि आपको 1.5GB के अधिकतम आकार के साथ किसी भी तरह की फाइल भेजने की सुविधा मिलती है, आप वीडियो या ऑडियो फाइलों को भी स्ट्रीम कर सकते हैं बिना डाउनलोड किए, ये भी इसका एक काफी अच्छा फीचर है।
04 – Send Images With Original Quality
आपने ध्यान दिया होगा कि व्हाट्सएप में जब मोबाइल कैमरा फोटो भेजते थे तो व्हाट्सएप उस फोटो की क्वालिटी को कंप्रेस करके सामने वाले को भेजता था । टेलीग्राम में आप अपने दोस्तों को ओरिजिनल फोटो बिना क्वालिटी कंप्रेस की है भेज सकते हैं ।
05 – Hide Moblie Number
अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य हैं तो आपको यह पता नहीं होता कि उस ग्रुप में किस तरह के लोग जुड़े हुए हैं इसमें आपके नंबर और व्यक्तिगत जानकारी का लिखो ना आम बात है लड़कियों के लिए तो और भी मुश्किल खड़ी हो जाती है।
टेलीग्राम में आपको अपना नंबर बताने की ज़रूरत नहीं है, आपको बस अपना टेलीग्राम उपयोगकर्ता नाम बताना होगा और आप इसके साथ किसी को भी संदेश भेज़ सकते हैं और जब आप किसी से ग्रुप में चैट कर रहें हैं तो भी आपका नंबर कोई नहीं देख सकता।
06 – Using Multiple Mobile no with one app
टेलीग्राम आपको सिर्फ एक ऐप में कई संख्या में खातों का उपयोग करने देता है यदि आपके पास अपने काम और व्यक्तिगत जीवन के लिए दो अलग-अलग फोन नंबर हैं तो आप उन विभिन्न खातों को सिर्फ एक ऐप में जोड़ सकते हैं।
07 – Edit Wrong Messages
Telegram app में आपको अपने भेजे गए संदेशों को edit करने की भी सुविधा मिलती है। मान लीजिए आपने जल्दी में एक संदेश लिखा और उसे भेज दिया, जब संदेश को भेजने के बाद देखा तो उसमें आपको बहुत गलतियां मिली, तो अब आप उस भेजे गए संदेश को edit कर सकते हैं और दुबारा भेज सकते हैं।
08 – Create Group on Telegram app
व्हाट्सएप की तरह ही इसमें आप कई लोगों को जोड़ सकते हैं और एक ग्रुप बना सकते हैं । Whatsapp का सबसे बड़ी कमी यह थी कि उसमें आप एक ग्रुप में 260 से ज्यादा मेंबर ऐड नहीं कर सकते थे, जबकि Telegram app में आप 2 लाख तक मेंबर ऐड कर सकते हैं ।
09 – Create Channel Telegram
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टेलीग्राम सिर्फ एक मैसेजिंग एप ही नहीं है, यह सर्च इंजन, क्लाउड एप्लीकेशन भी है, और पैसे कमाने का जरिया भी है। इसमें आप अपनी Website या Youtube चैनल का चैनल भी बना सकते हैं और अपना कांटेक्ट को उस में डाल सकते हैं । जब लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे तब आप उनसे पैसा कमा सकते हैं।
10 – Other Feature
- इसमें आपको थीम चुनने की सुविधा भी मिल जाती है जिसमें आप अपनी इच्छा के अनुसार थीम का चयन कर सकते हैं।
- इसमें आपको वीडियो कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है हालांकि टेलीग्राम इसपर काम कर रही है और आने वाले समय में हमें वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी देखने को मिल सकती है।
How to use Telegram app
टेलीग्राम को यूज करने के लिए इसकी ऐप Google Play Store पर मौजूद है अपने मोबाइल पर इसे डाउनलोड कर रजिस्टर्ड करें और अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर डाल कर अकाउंट बनाएं ।
Telegram site for laptop
टेलीग्राम को आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में भी यूज कर सकते हैं telegram website जब आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे तो ओटीपी से आप लोग इन हो सकते हैं और टेलीग्राम की सर्विस को यूज कर सकते हैं । धन्यवाद
Helpful information