शादी करना इंसान के जीवन का सबसे बड़ा काम होता है, खासकर लड़कियों के लिए शादी किसी दूसरी जिंदगी से कम नहीं होती। इसलिए ज्यादातर लोग शादी को एक नई जिंदगी मानते हैं।
शादी के बाद की जिंदगी इनके लिए सरप्राइस होती है। जिसे कोई भी पहले नहीं जान सकता कि शादी के बाद लाइफ कैसे होगी। यह डिपेंड करता है जीवनसाथी के व्यवहार के पर ।
इसलिए आज हम बात करेंगे उस टॉपिक के बारे में जो अक्सर लोग सोचते रहते हैं कि लव मैरिज सही है या अरेंज मैरिज, तो सबसे पहले हम बात करते हैं लव मैरिज के बारे में –
Love Marriage
जिंदगी में एक बार हर इंसान को प्यार तो होता ही है। पर अगर वह प्यार अपने जीवन साथी के साथ ही हो जाए तो जिंदगी स्वर्ग से कम नहीं होती।
- लव मैरिज – ज्यादातर लोग प्यार कम उम्र (16- 21) में करते हैं। वह अपने जीवनसाथी के बारे में यह नहीं जान पाते कि उसका प्राकृतिक व्यवहार कैसा है। वह एक दूसरे को सिर्फ बाहर के आकर्षण के द्वारा पसंद करने लग जाते हैं और जोश में एक दूसरे से शादी कर लेते हैं।
- Parents Against Love Marriage – इस तरह की शादी का अंजाम तब पता चलता है जब यह दोनों एक साथ रहने लगते हैं। फिर छोटी-छोटी बात पर लड़ाई झगड़ा मनमुटाव जैसी स्थिति पैदा होती है। और बाद में इस रिश्ते का अंत हो जाता है तो यह है कम उम्र में प्यार करने की सजा। इसीलिए ही ज्यादातर पेरेंट्स ऐसी शादियों के खिलाफ होते हैं, क्योंकि बाद में उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचता ।
- प्यार में धोखा खाने वाले इसे जरूर पढ़े
- Love Marriage Family Problems – सबसे ज्यादा कठिन स्थिति तब पैदा होती है जब लव मैरिज को घरवाले खिलाफ होते हैं। नई जनरेशन को यह जानना जरूरी है कि किसी भी इंकार के पीछे एक गहरी सोच होती है इसलिए हर पहलू पर गौर करना चाहिए ।
- is love marriage good – लव मैरिज करना सही है बस शर्त है वह शादी समाज और माता-पिता की मर्जी से कि हो। इसका कारण है कम उम्र में जो फैसले हमारे द्वारा लिए जाते हैं उसके असफल रहने की गुंजाइश सबसे ज्यादा होती है ।
- हमारी हिंदी फिल्मों ने हमें सिखाया है कि जिससे हम प्यार करें, उससे शादी जरूर करें, पर हमें यह नहीं बताया कि शादी के बाद भी प्यार हो सकता है और शादी के बाद वाला प्यार ही बहुत लंबे तक चलता है यह भी सत्य है।
Arranged Marriage
- अब आते हैं Arranged Marriage के बारे में, भारत में आज के जमाने में अरेंज मैरिज 2 वयस्कों के बीच में होती है। जिसमें लड़के की उम्र 30 के आसपास होती है और लड़की भी उससे थोड़ी कम उम्र की हो सकती है। कुल मिलाकर यह अपने जीवन के सारे अनुभव प्राप्त कर लेते हैं।
- इस उम्र में लोग बहुत ही समझदार हो जाते हैं इसलिए अपने साथी के कमी और विचारों के बारे में उससे बात कर ज्यादातर लड़ाई झगड़ों को टालने लग जाते हैं। इसी से ही उनमें अंडरस्टैंडिंग पैदा होती है एक दूसरे को समझ पाते हैं और वह रिश्ता प्यार में बदल जाता है।
Conclusion
इसलिए लव मैरिज और Arranged Marriage में कोई हर्ज नहीं है बस आप जिससे शादी करें उसके साथ रहने और उसे समझने की कोशिश करें। ताकि आपका रिश्ता आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सबक की तरह हो। धन्यवाद