Sad Status in Hindi for Life
मत कर यकीन यहां
पल भर की मुलाकात पर,
जरूरत ना हो तो लोग
सालों के रिश्ते भी भूल जाते हैंMat kar yakin yaha
palbhar ki mulakat par,
Jarurat na ho to log
saalo ke rishte bhul jate haiजीवन में शांति से जीने के दो ही तरीके हैं –
माफ कर दो उन लोगों को जिनको तुम भूल नहीं सकते.
या भूल जाओ उन लोगों को जिन्हें तुम माफ नहीं कर सकते.उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी करें,
जो अंधेरों में भी साथ देजब से अलग अलग मकान हो गए
पूरा बचपन साथ बिताने वाले भाई भी
आज एक दूसरे के मेहमानों हो गए…यह रिश्ते भी अजीब होते हैं
बिना विश्वास के शुरू नहीं होते
और बिना धोखे के खत्म नहीं होते…कितना मुश्किल है जिंदगी में
अपनों में से अपनों को ढूंढना…जब तक सांस है
टकराव मिलता रहेगा
जब तक रिश्ते हैं घाव मिलता रहेगा
पीठ पीछे जो बोलते हैं उन्हें पीछे ही रहने दो
रास्ता सही है तो गैरों से भी लगाव मिलता रहेगा…
Sad Status in Hindi for Life
जिंदगी गुजरने लगी है
अब किस्तों पर,
यह कुछ ग्राम का मोबाइल
भारी पड़ गया है रिश्तो पर ।jindagee gujarane lagee hai
ab kiston par,
yah kuchh graam ka mobail
bhaaree pad gaya hai rishto par .समेट लो इन नाजुक पलो को,
ना जाने यह लम्हे कल हो ना हो,
हो भी यह लम्हे, क्या मालूम
शामिल उन पलों में हम हो ना हो …
अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइए,
जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते हैं,
क्योंकि रिश्तो में विश्वास और मोबाइल में नेटवर्क ना हो
तो लोग गेम खेलना शुरू कर देते हैं
रिश्तो की कीमत
वह लोग समझा देते हैं,
जिनसे हमारा
कोई रिश्ता ही नहीं होताRishto ki kimat
vah log samajha dete hai,
jinse humara
koi rishta nahi hota.