Sad Status
Man me utrana or man se utrana
keval insaan ke vyavhar par nirbhar karta hai
मन में उतरना और मन से उतरना
केवल इंसान के व्यवहार पर निर्भर करता है
———
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो
सहारे कितने भी सच्चे हो
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं ।
———
मेरी जिंदगी में आने वाले
तमाम घटिया लोगों का शुक्रिया,
मैंने उन्हीं से सीखा है मुझे उन जैसा नहीं बनना ।
———
जिंदगी वक्त के बहाव में है,
यहां हर एक इंसान तनाव में हैं,
हमने लगा दिया इल्जाम पानी पर,
यह नहीं देखा कि छेद तो नाव में है ।
———
मदद भी अजीब चीज है,
करो तो लोग भूल जाते हो और
ना करो तो याद रखते हैं ।
———
एक और शाम हो गई एक और दिन ढल गया,
यह जिंदगी की किताब से एक और पन्ना निकल गया ।
———
कर्जा भी अजीब होता है,
अमीर पर चढ़ जाये तो देश छोड़ देते हैं और
गरीब पर चढ़ जाए तो शरीर छोड़ देते हैं ।
———
वक्त बुरा नहीं होता,
लोग बुरे मिल जाते हैं ।
Sad Status
———
ना किसी का फेंका हुआ मिले,
ना किसी का छीना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिला यह भी, तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले ।
———
किसी को कमजोर मत समझो
तकदीर को बदलने में वक्त नहीं लगता ।
———
यही तो खासियत है जिंदगी की,
कर्ज वह भी चुकाने पड़ते हैं जो कभी लिए ही नहीं…
———
परमात्मा इंसान को दोनों तरफ से आजमाता है,
लेकर भी और देकर भी…
———
वक्त निकल जाने के बाद कदर की जाए
तो वह कदर नहीं अफसोस कहलाता है ।
———
पैर में लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है
और मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है ।
———
रास्ता देखकर चल, वरना यह दिन ऐसे हैं कि
गूंगे पत्थर भी सवालात करेंगे तुझसे…
———
किसी परिस्थिति के लिए कितना भी दुखी हो लो,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला…
लाइफ केवल आपकी खराब होगी…
उठो और अपनी तकदीर खुद लिखो ।
———
तारीफ के मोहताज नहीं होते सच्चे लोग,
क्योंकि असली फूलों पर कभी इत्र नहीं लगाया जाता ।
———
धोखा खाने वाले को तो वक्त के साथ सुकून मिल ही जाता है,
मगर धोखा देने वाले को कभी सुकून नहीं मिलता ।