इतने व्यस्त हो जाओ की उदास होने का वक्त ही ना मिले । Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi – जीवन का वास्तविक सुख दूसरों को सुख देने में है, उनका सुख लूटने में नहीं

सलाह देने सब आ जाते हैं साथ देने कोई नहीं आता ।

किसी लक्ष्य को पाने के लिए इस हद तक मेहनत कीजिए कि किस्मत भी बोले ले बेटा इसमें तेरा ही हक है ।

जिंदगी में इतने व्यस्त हो जाओ की उदास होने का वक्त ही ना मिले ।

जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है – एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे, दूसरा करण जो हार सामने हो फिर भी ना साथ ना छोड़े

Sad Shayari in Hindi

जरूरी सबक समझकर दुख सहा करें, व्यक्तित्व निखर जाएगा, धैर्य से सामना करें

इच्छा के अनुरूप जीने के लिए जुनून चाहिए, वरना परिस्थितियां तो सदा विपरीत ही रहती है ।

जो जितना शांत होता है, वह उतना ही खतरनाक होता है ।

जो लोग दिल के सच्चे होते हैं, जिंदगी उनका उतना ही ज्यादा इम्तिहान लेती है ।

गुरुर किस बात का करो, मरने के बाद मेरे अपने ही मुझे छोड़ने के बाद हाथ धोएंगे

दूसरों के साथ कभी वह व्यवहार ना करें, जो आपको अपने लिए पसंद ना हो ।


कुछ दिन खामोश होकर देखना, लोग सच में भूल जाते हैं….

दो लोग जिनको जिंदगी में कभी नहीं भूलना चाहिए, एक जिसने तकलीफ दी, दूसरा जिसने तकलीफ में साथ दिया

कैसे हार जाऊं परेशानियों के आगे, मेरी तरक्की की आस में मेरी मां बैठी है

धर्म चाहे जो भी हो अच्छे इंसान बनो, फिर स्वागत हमारे कर्म का होगा, धर्म का नहीं ।

अकेली रात बोलती बहुत है, लेकिन सुन वही सकता है जो खुद भी अकेला हो ।

नींद के भी बड़े अजीब नखरे हैं, जब आ जाती है तो सब कुछ भुला देती है, और ना आए तो भुला हुआ सब कुछ याद दिला देती है।

जो मुझे समझ ना सका उसे हक है कि वह मुझे बुरा ही समझे ।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *