Sad Quotes in Hindi
गलत सोच और गलत अंदाजा
इंसान को हर रिश्ते से गुमराह कर देते हैं ।
galat Soch aur galat andaza
aadami ko Ho Har Rishte se
Gumrah kar dete Hain
********
मोहब्बत और मौत की रिवायत एक सी है,
तो छोड़ जाए वह फिर लौट कर आया नहीं करते ।
********
हमेशा याद रहेगा यह दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए…
********
एक चेहरा मेरी आंखों में आबाद हो गया,
उसे इतना पढ़ा कि वह मुझे याद हो गया…
********
कभी कभी बुरा वक्त आपको
कुछ अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है…
********
Sad Quotes in Hindi
धोखा कभी मरता नहीं
आज आप दोगे, कल आपको मिलेगा…
********
वक्त बदलने से इतनी तकलीफ नहीं होती,
जितना किसी अपने के बदल जाने से होती है…
********
हम तो अपना दिल हल्का करने के लिए लिखते हैं,
वरना जिस पर आंसुओं का असर ना हुआ,
उस पर अल्फाज क्या असर करेंगे…
********
इन्सान को इन्सान धोखा नही देता है,
बल्कि वो उम्मीद धोखा दे जाती है
जो वो दुसरो से रखता है।
********
चंद फासला जरूर रखिये हर रिश्ते के दरम्यान
क्यूंकि नही भुलाती दो चीजे चाहे जितना भी भुलाओ
एक घाव और दुसरा लगाव।।
********
किस्मत और दिल की आपस मे कभी नही बनती
जो लोग दिल मे होते है
वो किस्मत मे नही होते।
********
हर बात दिल पे लगाओगे तो रोते रह जाओगे
जो जैसे है, उसके साथ वैसा बनना सीखो।
********
किसी ने पुछा इस दुनिया मे आपका अपना कौन है,
मैने हंसकर कहा समय
अगर वो सही तो सभी अपने, वरना कोई नही।
********
इंसान को इंसान धोखा नही देता है
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है
जो वो दुसरो से रखता है।
********
हमें अहमियत तक नहीं दी गई
और हम जान तक दे रहे थे …
********
तेरी याद हर दिन आती है और बड़ा सताती है,
इतवार छुट्टी का दिन होता है,
कमबख्त यह भी भूल जाती है …
********
भोजन हो या प्रेम
यदि किसी को ज्यादा दे दो
तो वह अधूरा ही छोड़ कर चले जाते हैं…