गलतियों को माफ करना भी कई बार बड़ी गलती होती है-Matlabi Shayari Download

Matlabi Shayari Download

उनका भरोसा मत करो जिनकी सोच वक्त के साथ बदल जाते हैं,
भरोसा उनका करो जिनकी सोच तब भी वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाए।

जिंदगी में कोई भी रास्ता अपने आप नहीं बनता,
इंसान खुद अपना रास्ता बनाते हैं,
इंसान जैसा रास्ता बनाता है उसे वैसे ही मंजिल मिलती है ।

कितने भी अच्छे काम कर लो,
लेकिन याद तभी आओगे जब आपकी दोबारा जरूरत होगी।

प्रसन्नता परमात्मा की दी हुई औषधि है
इसे व्यर्थ ना जाने दे ।

कमाल के लोग हैं,
टाइम किसी के पास नहीं लेकिन टाइम पास सब कर रहे हैं ।

कुछ गलतियों को माफ करना भी कई बार
सबसे बड़ी गलती होती है।

जीवन के अच्छे दिनों में कभी भी उन लोगों को ना भूले,
जो बुरे दिनों में आपके साथ थे ।

Matlabi Shayari Download

Matlabi Shayari Download


ठोकरें खाता हूं पर शान से चलता हूं,
मैं खुले आसमान के नीचे सीना तान के चलता हूं,
मुश्किलें तो साज है जिंदगी का,
उठूंगा गिरुगा, फिर उठूंगा,
और आखिर में जीतूंगा मैं ही, यह ठान के चलता हूं ।

आप जितने अच्छे होंगे,
आपका पाला उतने ही घटिया लोगों से पड़ेगा ।

श्रद्धा का अर्थ है आत्मा विश्वास
और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास ।

किसी की भी गलतियों को बेनकाब ना कर,
ईश्वर बैठा है तू हिसाब ना कर ।

तेज रफ्तार जिंदगी का यह आलम है दोस्तों,
सुबह के गम भी शाम को पुराने लगते हैं ।

दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह,
किसी के दिल में या किसी की दुआओं में

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,
हस्ती आंखों में भी जख्म गहरे होते हैं,
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम असल में,
उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं ।

सबको खुश रखना जिंदा मेंडको को तराजू में तोलने जैसा मुश्किल काम है,
एक को बैठा हो तो दूसरा कुछ जाता है ।

खाली पेट निकल जाते हैं बहुत से लोग काम पर,
क्योंकि जिम्मेदारियां भूख मार देती है ।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *