Life में मनोरंजन (Entertainment ) ज़रूरी क्यू है? Life Motivation Hindi

Life (जिंदगी) जितनी आसान लगती है उतनी ही मुश्किल है, यह सब जानते हैं।  कई बार हमारे पास बहुत सारी खुशियां होती है फिर भी हमारी जिंदगी बेजान और बोरिंग दिखाई देती है इसका कारण है मन में उमंग और उत्साह की कमी। 

Life Motivation Hindi

जिंदगी को अगर आसानी से जिया जाए तो यह दुख के क्षणों को भी आसानी से गुजार देती है बस हमें जीने की कला होनी चाहिए।

इसी एक कला में से हैं मनोरंजन (Entertainment).  मनोरंजन का हमारी लाइफ में वह योगदान है जो एक बीमार का दवाइयों से होता है।

Life Motivation Hindi

मनुष्य कार्यशील प्राणी है । वह दिन भर अपने काम में लगा रहता है । शाम को अपने काम से छुट्‌टी पाने पर उसे थकावट महसूस होती है । थकावट दूर करने के लिए उसे शारीरिक और मानसिक विश्राम की आवश्यकता होती है ।

मानसिक विश्राम उसे मनोरंजन द्वारा प्राप्त होता है । इसलिए मानव जीवन में मनोरंजन का महत्त्वपूर्ण स्थान है। भोजन में जो स्थान अचार-चटनी का है, जीवन में वही स्थान मनोरंजन का है । अचार-चटनी का सेवन करने से स्वाद मिलता है  वैसे ही मनोरंजन से जीवन को नई शक्ति, स्कूर्ति और नई उमंग प्राप्त होती है ।

हमारे प्राचीन ऋषियों ने जीवन की उदासी, शिथिलता और थकान को दूर करने के लिए ही होली, दीपावली, दशहरा आदि अनेक मनोरंजक उत्सवों का विधान किया था । प्रतिवर्ष ऋतु-परिवर्तन के साथ-साथ जीवन में नई चेतना-शक्ति उत्पन्न करने में उत्सव बड़े सहायक होते थे ।


Life Motivation Hindi

वर्तमान युग में तो इनकी और भी अधिक आवश्यकता है । यह इसलिए कि दिन भर कोल्हू के बैल की तरह जुते रहने के कारण लोगों की जिंदगी अत्यधिक व्यस्त हो गई है । मानव रुचि एक-सी नहीं होती । इसलिए मनोरंजन के साधन अनेक प्रकार के हैं । उन्हें हम दो भागों में विभाजित कर सकते हैं- हानिकारक और लाभकारक ।

हानिकारक मनोरंजन (Entertainment)

जुआ खेलना, मद्यपान करना, वेश्यागमन आदि मनोरंजन के हानिकारक साधन हैं । मनोरंजन के ऐसे साधनों से जीवन को नई शक्ति नहीं मिलती, जीवन की रही-सही शक्ति भी क्षीण हो जाती है । इसलिए मनोरंजन के ऐसे साधनों से हमें दूर रहना चाहिए।

लाभदायक मनोरंजन (Entertainment)

प्रात:काल भ्रमण, पत्र-पत्रिकाएँ पढ़ना, सिनेमा-नाटक देखना, साहित्यिक गोष्ठियों में भाग लेना, कोई खेल खेलना, यात्रा करना, संगीत सुनना, प्राकृतिक दृश्य देखना, नौ का-विहार करना, चिड़ियाघर अथवा अजायबघर की सैर करना, कागज के फूल बनाना, चित्रकारी करना, बागबानी करना आदि मनोरंजन के मंगलकारक साधन हैं ।

Conclusion

तो दोस्तों यह आपको चुनना होगा कि आप के मनोरंजन का साधन क्या है मेरे हिसाब से वह सभी साधन अच्छे हैं जो लाभदायक मनोरंजन की श्रेणी में आते हैं इन्हें करने से आपकी मानसिक ग्रोथ भी होती है और आप स्वस्थ भी रहते हैं।

इसलिए अगर आपकी लाइफ बेजान और बोरिंग हो गई है तो आज से ही अपनी लाइफ में मनोरंजन के सभी साधन का उपयोग करें और खुश रहें।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *