जिंदगी अगर फाइन है तो समझलो ईश्वर के साइन है – God Quotes in hindi

hindi shayari4

God Quotes in hindi

जिंदगी अगर फाइन है,
तो समझ लो
उसमें जरूर ईश्वर के साइन है

Jindagi Agar Fine hai,
to samajh lo
usme jarroor god ka sign hai.

समझदार होना यह ईश्वर की रहमत है,
लेकिन उस समझदारी से बेईमानी करना
यह ईश्वर की सबसे बड़ी तोहीन है.

भगवान हमारी प्रार्थना
तब भी सुनते हैं,
जब हमारे पास 
प्रार्थना के लिए शब्द नहीं होते.

God Quotes in hindi

जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं,
बल्कि शांत छोड़ देते हैं.
जिससे गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाती है,
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर,
बेचैन होने की बजाय,
शांत रहकर विचार करें, हल जरूर निकलेगा.

शांति हमारे भीतर है.
जब मन भटकना बंद कर देता है,
तब शांति अनुभव होती है.

मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते
लाख दूरी होने पर,
और लोग भगवान बदल देते हैं
एक मुराद ना पूरी होने पर ।

mujhase dost nahin badale jaate
laakh dooree hone par,
aur log bhagavaan badal dete hain
ek muraad na pooree hone par .


सफलता चलकर नहीं आती
हमें उस तक पहुंचना पड़ता है,
ठीक उसी तरह जिस तरह भगवान ने
हर पक्षी के लिए भोजन तो दिया है
पर उसके घोसले में नहीं ।

 Safalta chalkar nhi aati
hame us tak pahuchna padta hai,
thik usi tarah jis tarah bhagvan ne
har pakshi ke liye bhojan to diya hai
par uske ghosle me nhi

शिकायत छोडिये शुक्रिया अदा कीजिए,
आपके पास जो कुछ है,
न जाने कितनो के पास उतना भी नही है

 shikayt chhodiye shukriya ada kijiye,
apke pas jo kuch hai,
na jane kitno ke pas utna bhi nhi hai

 

 एक बार गावं वालो ने सूखे के हालात देखकर
तय किया कि वे भगवान से बरसात के लिए प्रार्थना करेंगे,
प्रार्थना वाले दिन सभी लोग प्रार्थना के लिए इकट्ठे हुए,
लेकिन एक लड़का छाता लेकर आया,
इसे कहते है – विश्वास

Bhagvan khada hai,
tujhe sab kuch dene k liye,
lekin tu chammach lekar khada hai
pura sagar mangane k liye.

hindiquotes
hindiquotes
Articles: 183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *