Hindi Stories – एक बार एक संत ने अपने दो भक्तों को बुलाया और कहा – आप को यहाँ से पचास कोस दूर जाना है। एक भक्त को एक बोरी खाने के सामान से भर कर दी और कहा जो लायक मिले उसे देते जाना।
और दुसरे भक्त को ख़ाली बोरी दी उससे कहा रास्ते मे जो उसे अच्छा मिले उसे बोरी मे भर कर ले आए। दोनो निकल पड़े जिसके कंधे पर समान था वो धीरे चल पा रहा था ख़ाली बोरी वाला भक्त आराम से जा रहा था।
- मुसीबत में सभी साथ क्यों छोड़ देते है New Moral Stories in Hindi
- बुराई करना कैसे पाप है ? – Achi Achi Kahaniya
हिंदी कहानी – Hindi Stories
थोड़ी दूर बाद ख़ाली बोरी वाले भक्त को एक सोने की ईंट मिली। उसने उसे बोरी मे डाल लिया। थोड़ी दूर चला फिर ईंट मिली, उसे भी उठा लिया।
जैसे-जैसे चलता गया उसे सोना मिलता गया और वो बोरी मे भरता हुआ चल रहा था और बोरी का वज़न बढ़ता जा रहा था। उसका चलना मुश्किल होता जा रहा था और साँस भी चढ़ने लग गई थी। एक एक क़दम चलना मुश्किल हो गया।
दूसरा भक्त जैसे जैसे चलता गया, रास्ते मै जो भी मिलता उसको बोरी मे से खाने का कुछ समान देता गया। धीरे धीरे बोरी का वज़न कम होता गया और उसका चलना भी आसान होता गया। जो बाँटता गया उसका मंज़िल तक पहुँचना आसान होता गया। जो इकठ्ठा करता रहा उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
- अच्छी जिंदगी के लिए क्या है जरुरी – Motivational Kahani
- क्यों अच्छे लोगों के साथ ही बुरा होता है? Monday Motivation
Conclusion of Hindi Stories –
जिन्दगी का कडवा सच…
दिल से सोचना की हमने जीवन मे क्या बाँटा और क्या इकट्ठा किया, हम मंज़िल तक कैसे पहुँच पाएँगे। आप को 60 साल की उम्र के बाद कोई यह नहीं पूछेंगा कि आपका बैंक बैलेन्स कितना है या आप के पास कितनी गाड़ियाँ हैं….?
आपसे केवल दो ही प्रश्न पूछे जाएंगे …
- आप का स्वास्थ्य कैसा है…..? और
- आप के बच्चे क्या करते हैं….?
Sad Status in Hindi for Life – जिन्दगी हमें जीकर चलती बनी
जिस्म अटका रहा ख्वाहिशों में और जिन्दगी हमें जीकर चलती बनी।