उत्तम समय नहीं आता समय को उत्तम बनाना पड़ता है – Hindi Motivational quotes

hindi motivational quotes

Hindi Motivational quotes

उत्तम समय कभी नहीं आता,
समय को उत्तम बनाना पड़ता है ।

——

उजाले की कदर उन्ही को होती है,
जिन्होंने जिंदगी में कभी अंधेरा देखा हो ।

——

कौन कहता है जैसा ’संग वैसा रंग’ ?
इंसान लोमड़ी के साथ नहीं रहता फिर भी’ शातिर’ है!
इंसान शेर के साथ नहीं देता फिर भी ’क्रूर’ है!
और तो और इंसान हूं वह फितरत है
जो कुत्ते के साथ रहता है फिर भी ’ वफादार’ नहीं है!

——

सत्य की ख्वाहिश होती है कि सब उसे पहचाने
और झूठ को हमेशा डर लगता है कि कोई उसे पहचान न ले…

——

पानी अपना पूरा जीवन देकर पेड़ को बड़ा करता है,
इसलिए शायद पानी लकड़ी को कभी डूबने नहीं देता।
मां-बाप का भी कुछ ऐसा ही सिद्धांत है ।

——

Hindi Motivational quotes

सादगी का ज्ञान सभी देते हैं
पर मरते सब चेहरे पर ही है…

——

सत्य कभी दावा नहीं करता कि मैं सत्य हूं,
लेकिन झूठ हमेशा दावा करता है कि
सिर्फ मैं ही सत्य हूं …


——

अहंकार कभी ना करें
एक छोटा सा कंकर भी मुंह में गया वह निवाला
बाहर निकाल सकता है ।

——

अभिमान की ताकत फरिश्तों को भी शैतान बना देती है,
लेकिन नम्रता भी कम शक्तिशाली नहीं है,
वह साधारण इंसानों को फरिश्ता बना देती है ।

——

अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नहीं करनी चाहिए,
सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नहीं,
जब जिसका वक्त आता है वह चमकता है ।

——

कर्म वह फसल है जो इंसान को
हर हाल में काटना ही पड़ता है
इसलिए हमेशा अच्छे बीज बोए
ताकि फसल अच्छी हो ।

——

 

अगर तुम अपने रब पर भरोसा रखते हो
तो यह भी जान लो कि तुम्हारा रब
इस भरोसे को कभी टूटने नहीं देगा ।

——

जिंदगी को देखने का सबका अपना-अपना नजरिया होता है,
कुछ लोग स्टेटस में ही दिल की बात कह देते हैं
और कुछ लोग गीता पर हाथ रखकर भी सच नहीं बोलते ।

——

hindiquotes
hindiquotes
Articles: 182

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *