Best Gyan ki Baat in Hindi – ज्ञान की बातें जो आपकी जिन्दगी बदल दे
178. जिंदगी से शिकवा – bible quotes in hindi
एक दिन तुम अपने आप से जरूर शिकवा करोगे, वक्त और हालात से नहीं, कि जिन्दगी सामने थी और तुम दुनिया मैं उलझे रहै।
179. ध्यान से पढ़े – Gyan ki Baat
अगर आप में अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है तो आपको किसी और दुश्मन की कोई जरूरत नहीं।
180. अपने जीवन में उतारे – sufi shayari in hindi
अगर आज कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।
- बढती महंगाई में Income को Save कैसे करे? Save Money From Salary
- Short Moral Stories in Hindi -शेर और गिलहरी की कहानी
181. अनमोल वचन
उजाले की कद्र हमेशा उनको ही होती है, जिन्होने जीवन में अंधेरा देखा हो।
182. कडवी किन्तु सत्य बाते – smoking status in hindi
कुछ लोग 25 की उम्र में ही मर जाते है, पर उन्हे दफनाया 75 में जाता है।
183. ज्ञान की बात
मौका देने वाले को धौखा और धौखा देने वाले को मौका कभी मत दो।
184. अच्छी बात – sad shayari with images in hindi
हमेशा याद रखो, आप अपनी प्राॅब्लम से कई गुना बड़े हो।
185. दुनिया ऐसी ही है
दुनिया सिर्फ नतीजो को इनाम देती है, कोशिशों को नहीं।
186. लालच – Gyan ki Baat
जिन्हे किसी चीज का लालच नहीं होता है ना, वो अपना काम बहुत जिम्मेदारी से करते है।
- ऐसे कौन से काम है जो युवाओं को कभी नहीं करने चाहिए ?
- क्यों अच्छे लोगों के साथ ही बुरा होता है? Monday Motivation
187. कभी हार मत मानो
हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्या को हमे पराजित करने की अनुमति नहीं देना चाहिए।
188. समय किसी के लिए नहीं रुकता – hindi shayari on life
वक्त चलता रहता है, हम ,खड़े रह जाते है, बस देखते देखते हम बड़े हो जाते है।
189. जो करोगे वाही मिलेगा
जो दूसरों के चेहरों पर मुस्कान देखना चाहता है उपरवाला उनकी मुस्कुराहट कभी नहीं छीनता है।
190. अहंकार न करे – Gyan ki Baat
तूफान ज्यादा हो तो कश्तियां भी डूब जाती है, और अहम ज्यादा हो तो हस्तियां भी डूब जाती हैं।
191. काम की बात
गुस्सा और आंधी-तुफान सब पराये हैं, लेकिन इनके आने से ही पता चलता है अपने कौन है।
192. सत्य वचन
सही राह पर चलना थोड़ा मुश्किल जरूर है पर उस रास्ते पर आपको कोई गिरा नहीं सकता।
193. Motivation
जिन्दगी एक खेल है, यह आप पर निर्भर है कि, आप खिलाड़ी बनना चाहते है या खिलौना।
- हम तो अच्छा बने हमे किसने रोका है – Motivational Stories
- अमीर बनने का सबसे अच्छा तरीका -How to Make Money
194. Suvichar – Gyan ki Baat
सफलता पाने के लिए अपने आसपास जो डर की दीवार बना रखी है उसे तोड़ना होगा।
195. सच्ची बातें
घमण्ड की सबसे बुरी बात यह होती है वो आपको कभी मेहसूस होने नहीं देगा की आप गलत हो।
Hindi Quotes Images रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमे facebook, instagram, या twiter पर follow करे।
aapne bahot hi achhi tarah se jankari aur achhi bate batayi hai apka ka shukriya,
धन्यवाद्
इस आर्टिकल को पढ़ने से शरीर में ऊर्जा गई की हम भी कुछ कर सकते है
Nice post sir
Nice post sit