Image Joiner – बहुत सारे फोटो को एक सिंगल फ्रेम में लाना photo collage (merge two photos) कहलाता है। इसमें बहुत सारी फोटो को एक फोटो बनाई जाती है।
रूम में अपनी मेमोरीज को सजाने के लिए photo collage तरीका बहुत ही पॉपुलर है।
शादी, सगाई, ट्रैवल, बर्थडे, आदि जैसे फंक्शन के फोटो एक साथ लगाने के लिए फोटो कॉलेज का यूज किया जाता है ।
फोटो कोलाज बनाने के लिए फोटोशॉप टेक्निक की जरूरत होती है पर आज हमारे पास इतना टाइम नहीं रहता कि हर कोई प्रोफेशनल फोटो शॉप सीख सकें।
इसीलिए हम लाए हैं कुछ ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल एप्स जिससे आप फोटो के कोलाज बना सकते हैं।
मोबाइल से Photo Collage कैसे बनाएं? Image Joiner
कुछ Free android app जिसकी मदद से आप मोबाइल में ही फोटो के कोलाज बना सकते हैं और उसे प्रिंट कर अपने घर में सजा सकते हैं –
1- Canva: Graphic Design, Video Collage, Logo Maker
Professional-looking collages के लिए यह ऐप परफेक्ट है और यह गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है ।
Canva ऐप की रेटिंग 5 में से 4.7 है जो कि बहुत ही शानदार है । अभी तक लगभग 52 लाख लोग इस ऐप को यूज कर चुके हैं । Downlod Canva App
Canva बहुत सारे शानदार Tamplates देता है जिससे जिससे हम Instagram Stories और Facebook banners बना सकते हैं ।
इस ऐप से आप Social media के लिए बहुत सारे फोटोस बना सकते हैं जैसे –
- free image joiner
- Instagram Highlight cover, Instagram highlights icons maker,
- Insta video collage
- Facebook posts, Facebook covers, Facebook banner maker,
- Design Pinterest and Twitter banners,
- Youtube thumbnail & video logo maker
2 – कोलाज मेकर
अगर आपको सिर्फ कोलाज बनानी है तो यह App आपके लिए बेस्ट है। इसके सिंपल features आपको बहुत सारे Interface Layout प्रोवाइड करता है जिससे आप Collage को शानदार बना सकते हैं । Downlod This app
Features –
- बहुत सारे लेआउट और टेम्प्लेट
- अपने कोलाज में फिल्टर, स्टिकर, Stories जोड़ें
- अपनी फोटो को आसानी से घुमाएं, जूम और फ्लिप करें, स्वैप करने के लिए पकड़ कर खींचें
- सुंदर बैकग्राउंड रंग
- Collage को गैलरी में Save करें और फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क पर शेयर करें
Online Photo Collage कैसे बनाएं?
1. Spark Adobe com
यह एडोब कंपनी का प्रोडक्ट है जिससे आप ऑनलाइन फोटो कोलाज बना सकते हैं. यह हाई क्वालिटी में फोटो को एक्सपोर्ट करता है इसमें कई सारे लेआउट है । वेबसाइट पर जाने का लिंक.
Main Features –
- Free Image Joiner
- Drop-in text and get creative fonts.
- Add stickers, icons, and eye-catching colors.
- Make it a simple collage or one filled with details.
- Make smartphone’s wallpaper.
- Easy, free, and fun to create and share your designs.
2. Canva Website
Canva.com से आप Online Photo Collage को बना सकते हैं इसमें बहुत सारे लेआउट दे रखे हैं जिसे सिलेक्ट कर फोटो को ऐड करें और मनपसंद फोटो का कोलाज बनाएं ।
इस सर्विस को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जीमेल से या फेसबुक से अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप फ्री में Photo collage maker online बना सकते हैं – वेबसाइट पर जाने का लिंक.
Conclusion
गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारी फोटो कोलाज ऐप है जो बहुत अच्छे फीचर देती है यह डिपेंड करता है कि अब क्या बनाना चाहते हैं ।