Success Quotes for Students
कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए,
मंजिल मिले या तजुर्बा दोनों ही नायाब है
koshish akhari svans tak karni chahiye,
manjil mile ya tajurba dono hi nayab hai.
********
जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलिए
आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा…
jahaan tak raasta dikh raha hai vahaan tak chalie
aage ka raasta vahaan pahuchane ke baad dikhne lagega…
********
सीढ़ियां तो उनके लिए होती है
जिन्हें छत पर जाना है,
लेकिन जिनकी नजर आसमान पर हो,
उन्हें तो रास्ता खुद बनाना है
********
Success Quotes for Students
किसी भी इंसान की जिंदगी दो चीजों से बनी होती है,
एक तो किस्मत और दूसरा मेहनत ।
किस्मत सबकी होती नहीं,
और मेहनत सबसे होती नहीं ।
********
jo cheej aap ko chailenj karatee hai
vahee aapako chenj karatee hai .
जो चीज आप को चैलेंज करती है
वही आपको चेंज करती है ।
********
अपनी पहचान बनाओ
तो ऐसी बनाओ कि
तुम्हारी पहचान किसी
आधार कार्ड की मोहताज ना हो
********
मंजिल भी बड़ी जिद्दी होती है
और यह केवल उन्हें ही मिलती है,
जो इन्हें पाने की जीत कर लेते हैं
********
सिर्फ मरी हुई मछली को
पानी का बहाव चलाती है
जिस मछली में जान होती है
वह अपना रास्ता खुद बनाती है
sirph maree huee machhalee ko
paanee ka bahaav chalaatee hai
jis machhalee mein jaan hotee hai
vah apana raasta khud banaatee hai
********
सफलता तब मिलती है
जब आपके सपने
आपके बहानो से बड़े हो जाते हैं
********
अगर हारने से डर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना
********
याद रखना जिस लक्ष्य को आप
लगातार अपने दिमाग में रखते हैं
उसे आप जरूर पा सकते हैं ।
Yad Rakhna Jis Lakshya ko aap
lagatar apne dimag Mein rakhte hain
use aap Jarur par sakte hain
********
सफलता का आनंद उठाने के लिए जरूरी है
कि इंसान कठिनाइयों से गुजर कर इस तक पहुंचे
********
जिनके ख्वाब बडे होते है,
जो जिद पर अड़े होते है
manjil unhe nhi milti
jinke khvab bade hote hai,
balki manjil unhe milti hai
jo jid pr ade hote hai
********