ताकत का नशा सबसे बुरा नशा होता है – Zindagi Sad Shayari

Zindagi Sad Shayari

Zindagi Sad Shayari

ताकत का नशा सबसे बुरा नशा होता है,
क्योंकि, जिसे ताकत का नशा होता है,
वो आंखें खुली हो कर भी देख नहीं पाता
कि वह कब गिरने वाला है ।

taakat ka nasha sabase bura nasha hota hai,
kyonki, jise taakat ka nasha hota hai,
vo aankhen khulee ho kar bhee dekh nahin paata
ki vah kab girane vaala hai .

********

फुक मारकर हम दिए को बुझा सकते है
पर अगरबत्ती को नहीं,
क्योकि जो महकता है उसे कौना बुझा सकता है
और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।

********

किसी के अकेलेपन का मजाक मत उडाना
आपके साथ जो भीड खडी है
वो अपने मतलब से खडी है।

********

सुलझा हुआ इंसान वह है,
जो अपने जीवन के निर्णय स्वयं लेता है.
और उन निर्णय के परिणाम के लिए,
किसी दूसरे को दोष नहीं देता.

********

Zindagi Sad Shayari

सस्ती चीजें और घटिया लोग,
शुरू में हमेशा अच्छे लगते हैं.

********


आज कल की दुनिया में
सबसे बड़ा अपराध किसी को पैसा उधार देना है
और उससे भी बड़ा अपराध
अपना उधार दिया पैसा वापस मांगना
आप पैसे मांगते ही तुरंत दुश्मन लगने लगते हो
इसलिए आप उतना ही पैसा किसी को उतार दीजिए
जितने को आप भूल सको
क्योंकि रिश्ते नाते दोस्ती तभी रह सकती है
जब आप दिए हुए पैसे वापस नहीं मांगो

********

कितने भी अच्छे काम कर लो
लेकिन याद तभी आओगे
जब आप की दोबारा जरूरत होगी

********

इंसान इतना कमजोर है
कि सपने में भी डर जाता है
और बहादुर इतना होता है
कि गलत काम करते समय
ईश्वर से भी नहीं डरता …

********

आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों ना हो,
आप हमेशा किसी की कहानी में बुरे जरूर होते हैं…

लालच में आकर किए गए फैसले,
कई बार सब कुछ तबाह कर देते हैं…

पीठ पीछे बुराई करने वालों पर,
ध्यान नहीं देना चाहिए.
जो मनुष्य पीठ पीछे बुराई करता है,
वह समाज में कभी ऊंचा स्थान नहीं पाता…

मूर्ख को जवाब मत दो,
ज्ञानी को ठुकराओ मत,
अच्छे को जाने मत दो,
बुरे को अपनाओ मत…

hindiquotes
hindiquotes
Articles: 182

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *