दूसरों से व्हाट्सएप स्टेटस कैसे छुपाए – Whatsapp Status Hide kaise kare

Whatsapp Status Hide – आजकल व्हाट्सएप स्टेटस में लोग अपने फैमिली फोटो, वीडियो और अपनी फीलिंग को शेयर करते हैं ।

हमारे मोबाइल कांटेक्ट में कुछ नंबर ऐसे होते हैं जो कि अनजान होते हैं और हमारे पर्सनल व्हाट्सएप स्टेटस उन्हें भी दिखने लग जाते हैं ।

इससे हमारी प्राइवेसी को खतरा है, क्योंकि हम नहीं जानते हैं कि सामने वाला इंसान किस प्रकृति का है ।

इसलिए व्हाट्सएप ने whatsapp status settings दी है जिससे आप सिलेक्टेड व्यक्तियों को अपना स्टेटस दिखाने की अनुमति दे सकते हैं ।

तो यह जानते हैं कि यह सेटिंग कैसे काम करती है –

दूसरों से व्हाट्सएप स्टेटस कैसे छुपाए – Whatsapp Status Hide kaise kare

 Whatsapp Status Hide

  1. Whatsapp खोलें
  2. 3 dot पर क्लिक करें
  3. Settings पर जाएं
  4. Account पर जाएं
  5. Privacy पर जाएं
  6. Status पर जाएं

फोटो 1 में दिए गए हुए ऑप्शन आपके सामने Show होंगे जो कि इस तरह होंगे –

My Contact – अगर आप अपने सेव कांटेक्ट को ही अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें, बाय डिफॉल्ट यह ऑप्शन एक्टिव होता है ।

My contacts except – अगर अपने कांटेक्ट में से कुछ लोगों को आप अपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहते तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें और फोटो दो में दिए गए एग्जांपल की तरह उन्हें सिलेक्ट कर राइट निशान पर क्लिक कर दें।


Only share with – अगर आप गिने-चुने लोगों को ही अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें और जिसे दिखाना चाहता है उन कांटेक्ट को सिलेक्ट कर राइट निशान पर क्लिक कर दें ।

इस status privacy सेटिंग से आप इन दोनों ऑप्शन से अनचाहे स्टेटस देखने वालों को हटा सकते हैं।

लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो, ब्लू टिक, स्टेटस सीन कैसे छुपाए?  – Status Privacy in Whatsapp

  1. Whatsapp खोलें
  2. 3 dot पर क्लिक करें
  3. Settings पर जाएं
  4. Account पर जाएं
  5. Privacy पर जाएं

इस पेज पर कुछ ऑप्शन है उन्हें हम एक्सप्लेन कर देते हैं इसकी मदद से आप कुछ भी अपनी सेटिंग में बदलाव ला सकता है।

  1. लास्ट सीन कैसे छुपाए? How to hide last seen in whatsapp ?

लास्ट बार आप कब व्हाट्सएप पर आए थे इसकी जानकारी हम इस ऑप्शन से छुपा सकते हैं। इसके लिए आपको Last seen पर क्लिक करना होगा और Nobody ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. अपनी प्रोफाइल फोटो कैसे छुपाए? Hide Profile Photo ?

व्हाट्सएप पर लगे अपने प्रोफाइल फोटो को छुपाने के लिए प्रोफाइल फोटो ऑप्शन पर क्लिक करें और नोबडी ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

3. व्हाट्सएप स्टेटस, बिना नोटिफिकेशन के कैसे देखें? Disable WhatsApp Blue Ticks for Read Messages 

Read receipts – अगर आप किसी का स्टेटस देखना चाहते हैं, और मैसेज पढ़ना चाहते हैं लेकिन उसे इस बात का पता नहीं होना देना चाहते तो आप इस ऑप्शन को डिसेबल कर दे।

इससे मैसेज रीड करने पर सामने वाले को Blue Ticks नहीं आएगा और स्टेटस देखने पर आपका कांटेक्ट वहां शो नहीं होगा।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *