Best Anmol Vachan Set 1 – अनमोल वचन जो आपकी जिन्दगी बदल दे

sachi bate

हेल्लो दोस्तों हम लाये है सिर्फ आपके लिए Anmol Vachan का Collection जिससे आपकी सोच ही बदल जाएगी। यह वह Sachi Bate है।  जो जान लेने के बाद जिंदगी से कोई भी शिकायत आपके दिल में नहीं रहेगी। इन Hindi Quotes को पढ़ कर आप सफलता की नई उचइयो को छु सकते है। Hindi Quotes Images रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमे facebook, instagram, या twiter पर follow करे।

जिंदगी की सच्ची बाते- Sachi Bate

1. लोग क्या कहेंगे
दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़े है इस बात ने की लोग क्या कहेंगे।

2. लक्ष्य सही होना चाहिए

काम तो दीमक भी दिन रात करती है, पर वह निर्माण का नहीं विनाश का करती है इसलिए लक्ष्य सही होना चाहिए।

3. सफलता

हर नई शरुआत थोड़ी इन्सान को डराती है पर याद रखो सफलता मुश्किलों के पार ही नजर आती है।

4. किस्मत ही बदल जाए

एक पल के लिए मान लेते हैं कि किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते, लेकिन आप फैसला तो लीजिए क्या पता किस्मत ही बदल जाए।

जिंदगी की सच्ची बाते- Anmol Vachan

5. ठोकरे

ठोकरे नहीं खायेगे तो कैसे जानेगे? आप पत्थर के है या कांच के।


6. देर से ही सही

मेहनत का फल और समस्या का हल, देर से ही सही पर मिलता जरूर है।

7. काम करते रहिये

अच्छे काम करते रहिये, चाहे लोग तारीफ करे या न करे,आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, सूरज फिर भी उगता है।

जिंदगी की सच्ची बाते – Sachi Bate

8. जिंदगी का उसूल

कोई नहीं देंगा साथ तेरा यहाँ, हर कोई खुद ही में मशगुल है, जिंदगी का बस एक ही उसूल है, यहाँ तुझे गिरना भी खुद है और संभालना भी खुद है। 

9. सफलता 

जिन लोगो में अकेले चलने का होसला होता है, एक दिन उन लोगो के पीछे दुनिया चलती है।

10. ख्वाहिश

ज्यादा नहीं बस इतने ही सफल हो जाओ की अपने माता पिता की हर ख्वाहिश पूरी कर सको।

11. वक्त गँवा है

संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया साथ होती है, जिस जिस पर ये जग हंसा है, वक्त गँवा है उसने इतिहास रचा है।

जिंदगी की सच्ची बाते – Hindi Quotes

12. हमारी सोच 

जैसा हम सोचते है, वेसे ही बन जाते है। अगर हम खुद को कमजोर समझेंगे तो कमजोर और ताकतवर समझेंगे तो ताकतवर बन जायेगे।

13. जिंदगी 

समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जिनी है जिंदगी तो आगे देखो।

14. खेल में जीत

जिंदगी के खेल में जीत उसी इंसान की होती है जो खेल अपने हिसाब से खेलता है जिंदगी के हिसाब से नहीं।

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *