2. व्यवस्थित रहे –
3. शांत रहे –
जीवन में शांत रहने वाला व्यक्ति ज्यादा प्रोडक्टिव होता है जो व्यक्ति बात-बात में गुस्सा करता है वह कभी भी ज्यादा काम नहीं कर सकता वो हमेशा परेशान रहता है इसके अलावा आप को सारे जरुरी काम सुबह जल्दी पहुंच कर शांत मन से निपटाने चाहिए । परेशान करने वाले कलिंग से दूर रहना चाहिए ।
4. धीरे धीरे काम करें –
सुनने में ये अटपटा सा लगे पर जब आप धीरे धीरे काम करते है तो लक्ष्य तक तेजी से पहुचेगे हडबडाहट नहीं दिखाने पर आप काम में एकाग्र हो जाते है और यह जल्दी पूरा होता है आपको काम के दौरान ब्रेक भी लेना चाहिए थोड़ा इधर उधर घूमने से नई ऊर्जा मिलती है जो आपको अपना काम करने के लिए प्रेरित करती है।
5. तनाव में न रहे –
कई बार व्यक्ति के पास काफी कम समय होता है और काम बहुत सारा, वह काम को लेकर इतना ज्यादा तनाव ले लेता है कि काम पूरा ही नहीं हो पाता इसलिए आप को वर्कप्लेस पर काम तो करना चाहिए पर काम का तनाव नहीं लेना चाहिए तनाव से दूर रहकर अपना काम करने करेंगे तो अच्छा काम होगा ।