रिश्ता मजबूर नहीं बल्कि मजबूत होना चाहिए | Relationship Problems Quotes

Relationship Problems Quotes

Relationship Problems Quotes

मुझे तो उन लोगो पर हंसी आती है जो
बाहर से मेरे साथ होते है और अन्दर से मेरे खिलाफ

mujhe to un logo par hansee aatee hai jo
baahar se mere saath hote hai aur andar se mere khilaaph

औरत को दिए जाने वाले उपहारों में
सबसे बेहतरीन चीज है उसका सम्मान करना ।

रिश्ता भले ही कोई भी हो,
लेकिन मजबूर नहीं बल्कि मजबूत होना चाहिए ।

मन की लिखूं तो शब्द रूठ जाते हैं,
और सच लिखूं तो अपने रूठ जाते हैं ।

कुछ लोग आप की कामयाबी से
इस कदर जलने लग जाते हैं,
कि आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकते
तो आपके अपनों को आपके खिलाफ भड़काने लग जाते हैं ।

आवाज का लहजा एक पल में बता देता है,
कि रिश्ता कितना गहरा है ।

Relationship Problems Quotes

रिश्ते स्टोर रूम में रखें सामान की तरह होते हैं,
जिन्हें आवश्यक पड़ने पर ही इस्तेमाल किया जाता है ।

कभी अगर पैसे और रिश्तो में किसी एक को चुनना पड़े,
तो हमेशा रिश्तो को चुनना,
क्योंकि पैसे तो आते जाते रहते हैं,
लेकिन रिश्ता लौटकर दोबारा नहीं आता ।


चाहे कितने भी मजाक बना लो जीवन साथी पर,
लेकिन एक बात याद रखना
जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर दुनिया साथ नहीं देगी,
आपका हमसफर ही काम आएगा…

जीवन में आप से कौन मिलेगा यह समय तय करेगा…
जीवन में आप किससे मिलेंगे – यह आपका दिल तय करेगा…
परंतु जीवन में आप किस किस के दिल में बने रहेंगे
यह आपका व्यवहार तय करेगा ।

कुछ रिश्ते ऐसे भी निभाए जाते हैं,
1 दिन मिलने के लिए महीनों इंतजार में बिताए जाते हैं ।

तुलना के खेल में मत उलझो
क्योंकि इस खेल का कहीं कोई अंत नहीं ।
जहां तुलना की शुरुआत होती है,
वहीं से आनंद और अपनापन खत्म होता है ।

जिंदगी में कभी कभी अपनों से हारना सीखो,
देख लेना जीत जाओगे तुम ।

धन ना हो तो रिश्ते उंगली पर गिने जाते हैं,
और धन हो तो रिश्ते डायरी में लिखे जाते हैं यही सच है।

मोह खत्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है,
चाहे दौलत हो, कोई वस्तु हो, रिश्ते हो, या जिंदगी ।

इंसान सब तरह की मार सहन कर सकता है सिवा
किसी अपने के द्वारा दिए गए धोखे की मार के ।

परिवार और समाज दोनों ही बर्बाद होने लगते हैं,
जब समझदार मौन रहते हैं और नासमझ बोलने लगते हैं ।

कोई व्यक्ति चाहे कितना ही महंगा मकान बना ले
पर वह घर तो परिवार से ही बनेगा ।

hindiquotes
hindiquotes
Articles: 182

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *