नशा मेहनत वाला करो बीमारी भी सफलता के रूप में आयेगी- Motivational Status

Motivational Status

Motivational Status

Agar nasha karna hi hai to mehanat vala karo,
bimari bhi safalta ke rup me aayegi.

अगर नशा करना ही है तो मेहनत वाला करो,
बीमारी भी सफलता के रूप में आयेगी।

आगे बढ़ने वाले व्यक्ति
कभी किसी को बाधा नहीं पहुंचाता,
और दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला व्यक्ति
कभी आगे नहीं बढ़ता ।

तन जितना घूमता रहे उतना ही स्वस्थ रहता है,
और मन जितना स्थिर रहे उतना ही स्वस्थ रहता है।

घमंड ना करो अपने रूप और रुपए का,
क्योंकि मोर को उसके पंखों का बोझ ही ऊंचा उड़ने नहीं देता ।

क्यों ना थोड़ा अलग बने,
खुश रहने की सलाह देकर वजह बने….

हमारी चिंता का एक बड़ा कारण यह है कि
हम चाहते हैं कि दूसरे सदा हमारे बारे में चिंतित रहें,
और जब वह ऐसा नहीं करते तो हम स्वयं चिंतित हो जाते हैं
इसका उपाय इसके अलावा कुछ नहीं है कि
हम सदैव अपने आपको कार्य व्यस्त और बहिर्मुखी रखें ।


Motivational Status

सही कर्म वह नहीं है जिसके परिणाम हमेशा सही हो,
सही कर्म वह है जिसका उद्देश्य कभी गलत ना हो…

जिंदगी हमें सिखाती है कि अगर शांति चाहिए तो
दूसरों की शिकायत करने से बेहतर है खुद को बदल लो…
क्योंकि पूरी दुनिया में कारपेट बिछाने से
खुद के पैरों में चप्पल पहनना ज्यादा आसान है ।

आसमा में मत ढूंढ अपने सपनों को,
सपने के लिए जमी भी जरूरी है,
सब कुछ मिल जाए तो जीने का मजा ही क्या,
जीने के लिए कमी भी जरूरी है…

छोटों को देखकर जिए,
बड़ों को देखकर आगे बड़े,
अच्छे के लिए निरंतर प्रयास करें,
बुरे के लिए तैयार रहे,
सोच ऊंची व अच्छी रखें…

अगर तुम्हारे अंदर शांति है
तो तुम किसी भी चीज से संघर्ष कर सकते हो,
और तुमको जीवन में हार मानने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह ,
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह ।

hindiquotes
hindiquotes
Articles: 182

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *