Motivation in Hindi
कद बढ़ा नहीं करते ऐडियां उठाने से,
उचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।
———
जब दुनिया आपको कमजोर समझे,
तो आपका जीतना बहुत जरूरी हो जाता है ।
———
बीते हुए कल को क्यों देखते हो,
जब भविष्य आपके हाथ में है ।
———
आप अपने बारे में जितना गलत सोचेंगे,
आप वैसे ही बनते चले जाएंगे,
इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचें।
———
किसी भी काम को नहीं करने से अच्छा है
कि कोई काम कर लिया जाए ।
———
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं,
बल्कि कुछ करना पड़ता है ।
———
Motivation in Hindi
इंसान ने वक्त से पूछा “मैं हार क्यों जाता हूं?“
वक्त ने कहा. धूप हो या छांव हो, काली रात हो या बरसात हो,
चाहे कितने भी बुरे हालात हो, मैं हर वक्त चलता रहता हूं,
इसलिए मैं जीत जाता हूं, तू भी मेरे साथ चल, कभी नहीं हारेगा ।
———
छोटा बनके रहोगे
तो मिलेगी हर बड़ी मंजिल,
बड़ा होने पर तो मां की गोद से उतार देती है।
———
यदि कोई आपके अच्छे कार्य पर संदेह करता है तो करने दीजिए,
क्योंकि शक सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है,
कोयले की कालिख पर नहीं ।
———
सांप अगर घर पर दिखाई दे तो लोग डंडे मारते हैं,
और शिवलिंग पर दिखे तो सम्मान करते हैंलोग,
इसी प्रकार लोग सम्मान आपका नहीं
आपकी स्थिति और स्थान का करते हैं ।
———
कैलेंडर हमेशा तारीख बदलता है,
पर एक दिन ऐसी तारीख भी आती है
जो कैलेंडर को ही बदल देती है,
इसलिए सब्र रखें, वक्त हर किसी का आता है
बस मेहनत करते रहिए ।
———
दुआ का यूं तो कोई रंग नहीं होता,
मगर दुआ रंग जरूर लाती है ।
———
माना कि जिंदगी कांटो भरा सफर है,
इससे गुजर जाना ही इंसान की असली पहचान है।
बने बनाए रास्तों पर तो सब चलते हैं मगर,
खुद का रास्ता जो बनाए वही तो इंसान है ।
———
यूं ही नहीं होती हाथ की लकीरों के आगे उंगलियां,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है ।