Hate Shayari
जिन्दगी ने मुझे एक चीज सीखा दी,
अपने आप में खुश रहना और
किसी से कोई उम्मीद ना रखना।
Jindagi ne mujhe ek chij sikha di,
apne aap me khush rahana or
kisi se koi ummid na rakhna.
********
किसी के अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ
की वो बुरा बनने के लिए मजबुर बन जाए,
बुरा हमेशा वही बनता है
जो अच्छा बनके टुट चुका होता है।
********
रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हो
लेकिन कभी भी उन्हे मत तोडना
क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो
प्यास नही तो आग तो बुझा ही देता है।
********
Hate Shayari
समझौता करना सीखिए
क्योंकि थोड़ा सा झुक जाना किसी रिश्ते को
हमेशा के लिए तोड़ देने से ज्यादा बेहतर है …
Samjhauta karna sikhiye
Kyunki Ki Kisi Rishte ko Hamesha ke liye
Tod dene se behtar hai thoda jhuk Jana…
********
मिटटी का मटका और परिवार की कीमत,
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोडने वाले को नही।
********
गलतफहमियों के किस्से इतने दिलचस्प है,
हर ईट सोचती है, दीवार मुझ पर टिकी है।
********
बहुत नम्रता चाहिए रिश्तो को निभाने के लिए,
छलकपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है।
********
अपने वो नही होते जो तस्वीर मे साथ खडे़ होते हैं
अपने वो होते है जो तकलिफ मे साथ खडे़ होते है।
********
आज कल व्यवहार और दोस्ती
नोट जैसी हो गई है,
डर लगता है कही नकली न हो।
********
अच्छी किताबें और अच्छे लोग…
तुरंत समझ मे नही आते,
उन्हे पढना पडता है।
********
सारे सबक किताबों से ही नहीं सीखे जातें।
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते भी सीखा देते है।
Sare sabak kitabo se hi nhi sikhe jate
kuch sabak jingadi or rishte bhi sikha dete hai.
********
प्रेम और समर्पण जरूरी है
रिश्तो को बनाए रखने के लिए
अन्यथा लगा कर भूल जाने से
पौधे भी सूख जाया करते हैं.
********
रिश्ते बड़ी बड़ी बातें करने से नहीं,
छोटे-छोटे भाव को समझने से गहरे होते हैं.
********
लोग कहते हैं अपनों के आगे झुक जाना चाहिए
लेकिन सच बात तो यह है
कि जो लोग अपने होते हैं
वह आप को कभी झुकने नहीं देते हैं…