Happy Life Quotes
खुश रहने के 2 तरीके होते हैं –
अपनी वास्तविकता में सुधार करें.
या अपनी अपेक्षाओं को कम करें.
********
जिंदगी जीने के 2 तरीके होते हैं-
पहला जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो,
दूसरा जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो…
********
रोज बांटे रोज बढ़ेगी
एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ …
********
व्यवहार अगर अच्छा हो तो मन ही मंदिर है
आहार अगर अच्छा हो तो तन ही मंदिर है
विचार अगर अच्छे हो तो मस्तिष्क ही मंदिर है
यह तीनों अगर अच्छे हो तो जीवन ही मंदिर है
********
संसार में सबसे ताकतवर व्यक्ति वही है
जो धोखा खाने के बाद भी
लोगों की भलाई करना नहीं छोड़ता ।
********
Happy Life Quotes
जीवन ना तो भविष्य में है
और ना ही अतीत में है
जीवन तो केवल इस पल में है
इसी पल का अनुभव ही जीवन है.
********
आपकी परिस्थिति बुरी नहीं,
और ना ही आपका भाग्य,
सिर्फ आपका समय थोड़ा कठोर है,
और वह भी स्थाई नहीं
तो चिंता किस बात की.
********
खुश रहने के नियम –
अकेले रहने से ना डरे ।
पिछली बातों को याद ना करें।
सारी दुनिया की जिम्मेदारी आप पर नहीं है, यह समझे।
परिणामों को जल्द पाने की उम्मीद ना करें।
खुद को बेचारा कभी ना समझे।
सभी को खुश रखने की कोशिश ना करें।
दूसरों को अपनी भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करने दें, कभी भी नहीं।
********
आत्मविश्वास बढ़ाने के नियम –
भगवान पर विश्वास रखें
अच्छे कपड़े पहने
गलती करने से ना डरे
हमेशा हा ना बोले
अपने अच्छे कर्मों को याद रखें
आंखों से आंखें मिलाकर बात करें
छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं
हमेशा खुश रहे
********
भरोसा रखें, हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है.
********
विशेष आत्मा बनना है तो,
हमारा कर्म विशेष हो.
********
इस संसार में देखने के लिए बहुत से खूबसूरत स्थान है,
पर सबसे खूबसूरत जगह है,
बंद आंखों से अपने भीतर देखना.