Electricity Bill Payment मोबाइल से Online कैसे जमा करें?

Electricity Bill – दुनिया डिजिटल हो रही है और हम अभी तक बिल जमा करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं, यह गलत है.

पिछले कुछ सालों में भारत में कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा दिया गया.

जिसके चलते हैं कई कंपनियों ने अपने सर्विस में इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल, मोबाइल बिल, इंश्योरेंस पॉलिसी आदि को जमा करने की सुविधा शुरू की.

इनमें से ही कुछ बेहतरीन कंपनी है जिसका जिक्र हम इस पोस्ट में करने जा रहे हैं.

 

Electricity Bill

तो चलिए शुरू करते हैं कि कैसे आप घर बैठे अपने लाइट बिल को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं –

Google Pay से बिजली बिल पेमेंट कैसे करे?

मोबाइल से बिजली का बिल भरने का सबसे आसान तरीका है Google pay.

Google Pay App गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया Digital Payment Android App है जो UPI (Unified Payment Interface ) पर आधारित है जिसका संचालन NPCI द्वारा किया जाता है।

NPCI भारत के Banking System को Manage करती है।

इस App में Multiple layer Security का इस्तेमाल किया गया है जो पूरी तरह से सुरक्षित है Google Pay App से आप कई तरह के डिजिटल भुगतान कर सकते है जैसे-

  1. पैसों का लेन-देन कर सकते है।
  2. गूगल पे से electricity, Gas, Water, DTH, Mobile आदि बिल भर सकते है।
  3. Insurance Policy payment.
  4. Shopping etc.

इस App को इंडिया के लोगों को ध्यान में ऱख कर बनाया गया है.

जिसमे आपको कई तरह की अलग-अलग भाषा देखने को मिलती है और आप अपनी पसंद की भाषा में इस App का इस्तेमाल कर सकते है।

गूगल पे एप को यूज करने के लिए इसे Google Play Store से डाउनलोड कर अपने मोबाइल से रजिस्टर्ड करना होगा।

यह ऐप आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है जिससे Bank Balance का इस्तेमाल कर Monthly Bill Pay कर सकते हैं ।

Google Pay  में अपना  Electricity Bill add  कैसे  करे ?

1. Select Electricity – सबसे पहले गूगल ऐप को खोलें और Bills Option पर क्लिक कर Electricity पर क्लिक करें.


2. Select Billers – जिस राज्य,जिले, क्षेत्र में आप रहते हैं उनके Billers की कंपनी सिलेक्ट करें.

जैसे यहाँ पर हमे राजस्थान में AVVNL कंपनी को बिल पे करना है, इसलिए AVVNL को चुना है.

हर राज्य का Billers अलग-अलग होता है.

3. Get Started पर क्लिक करें.

 

 

4. Link Account – आपके पुराने बिजली बिल पर K नंबर दिया होगा, उसे बॉक्स में Enter करें और Account Name में वह नाम डाले जिस नाम से बिल हो. इसके बाद Link Account पर क्लिक करें.

5. Pay Electricity Bill – अकाउंट को लिंक करने के बाद Automatic बिल की राशि Show हो जाएगी. नीचे की ओर Pay ऑप्शन पर क्लिक करते ही बिजली बिल का भुगतान कंप्लीट हो जाएगा.

 

PayTM से Electricity Bill Payment कैसे करे?

Paytm का पूरा नाम “Pay Through Mobile” है.

यह भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है जिसका उद्घाटन 2010 में One97 Communications ने किया.

कंपनी का मुख्यालय नॉएडा, भारत में है।  पेटीएम के संस्थापक (Founder) माननीय “विजय शेखर शर्मा” है.

Paytm शुरू में मोबाइल और DTH रिचार्ज पर काम किया करती थी.

अब यह बिजली के बिल, गैस बिल साथ ही साथ विभिन्न पोर्टलों की रिचार्जिंग और बिल भुगतान प्रदान करती है।

पेटीएम से बिजली का भुगतान करने के लिए भी आपको अपने मोबाइल नंबर से पेटीएम में अकाउंट बनाना होगा.

इससे आप android app और वेबसाइट से भी बिल का पेमेंट कर सकते हैं.

तो आइए जानते हैं कि कैसे आप Paytm से  इलेक्ट्रिसिटी बिल का पेमेंट करें-

  1. Paytm App को ओपन करें और Recharge & Bill Payments सेक्शन में Electricity Bill पर क्लिक करें.
  2. आपका राज्य, Board और K Number डालें.
  3. ऑटोमेटिक ली आपकी बिल की राशि और नाम Show हो जाएगा.
  4. Payment पर क्लिक करें.
  5. आप ATM Card, Internet banking, Paytm Wallet तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं.

 

Others Electricity Bill Payment Apps

  • PhonePe

  • Amazon Pay

  • FreeCharge

  • BHIM UPI

  • Mobiwik

Conclusion

तो इस तरह से आप घर बैठे ही अपने सारे बिल और खर्चों का भुगतान कर सकते हैं. यह ऐप आपके लिए बहुत ही उपयोगी है.

तो Please अपने आप को Update करें और इस भागदौड़ भरी लाइफ में समय की बचत करें, धन्यवाद.

 

Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *