मोबाइल से साफ आवाज में रिकॉर्डिंग कैसे करें | Clear Voice Recording

क्या आप जो voice record कर रहे है, उसमें बहुत सारी noise आ रही है, क्या आप अपने मोबाइल से एक youtube video बनाना चाहते हैं, क्या आप बिना editing के एक Clear Voice Recording करना चाहते हैं तो यह post सिर्फ आपके लिए है-

आजकल voice recording  करना फैशन हो गया है इससे आप voice notes बना सकते हैं presentation  बना सकते हैं और कोई भी गाना गुनगुना सकते हैं

आपने youtube videos, tiktok videos, voice notes, audio book  तो बहुत सुनी होगी उसमें जो voice का level होता है वह बहुत ही clear होता है बहुत से youtuber अपने साफ आवाज के दम पर आज बहुत सारी Income कर रहे हैं हो सकता है उनके पास वॉइस रिकॉर्डिंग करने के लिए बहुत सारे gadget हो

इस पोस्ट में हम बताएंगे कि आप अपने mobile headphone से कैसे उस लेवल की clear voice recording  कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में

Clear voice recording kaise kare?

आप आवाज में रिकॉर्ड करना भी एक कला है, जिसमें आप जितनी मेहनत करेंगे उतने ही माहिर हो जाएंगेइसके लिए google play store पर कई android app मौजूद है पर आज हम इस post में बताएंगे वह app जो कि वाकई में  clear voice recording करता है,  इस app का नाम है RecForge II – Audio Recorder.

दिए गए लिंक से आप सीधे इस app को download कर सकते हैं – RecForge II – Audio Recorder.


RecForge II – Audio Recorder Apps कैसे काम करता है?

Google play store पर मौजूद इस ऐप को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया है लगभग 9 हजार लोगों ने इसकी rating दी है जिसकी average rating 4 Star है

Main features :

  • Highly customizable recorder (codec, samplerate, bitrate, mono / stereo)
  • Use external microphone (RODE, iRig, …)
  • Disable AGC (Automatic Gain Control)
  • Manual gain adjustment
  • Skip silences 
  • Schedule recording
  • extract sound stream from videos
  • Music speed changer : Adjust tempo, pitch, playing rate
  • Loop on playing selection
  • encoding codec : mp3, m4a, ogg, wma, opus, flac, speex and wav
  • decoding codec : mp3, ogg, wav, wma, flac, opus, speex, m4a, m2a, mp2, aac, m4v, mp4, mka, mkv, ac3, eac3, amr, 3gp, 3g2, avi, mov, asf, ogv, .wmv, .flv, .f4v, .webm

RecForge II – Audio Recorder app  को install करने के बाद आपको headphone से connect करना होगा 

Clear Voice Recording tips in Hindi

  • 10 सेकंड का बिना बोले, silent record  करें और जाने कि आसपास कितनी noise आ रही है अगर नोज ज्यादा है तो dB को घटाएं
  • अपने headphone के mic की पोजीशन को मुंह से चिपका के ना रखें और ना ही ज्यादा दूर रखें एक अच्छी आवाज के लिए मुंह से माइक की दूरी  6 to 12 inches तक होनी चाहिए
  • रिकॉर्डिंग स्टार्ट करने से पहले एक demo जरूर लें ताकि रिकॉर्डिंग के sample की जानकारी हो सके
  • आपको जो रिकॉर्ड करना है उसकी script लिख ले और उसकी प्रैक्टिस कर ले बोलते वक्त एक ही flow में बात करें और आवाज को कम ज्यादा ना करें
  • रिकॉर्डिंग हमेशा खड़े रहकर करें इससे आपकी आवाज को एनर्जी मिलती है
  • Relax होकर रिकॉर्डिंग करें जैसे आप किसी व्यक्ति से बात कर रहे हैं
Viren Raikwal
Viren Raikwal

असली बहादुरी तो तब है, जब आप वह करे जो सही है, भले ही वह ज्यादा लोकप्रिय ना हो....

Articles: 220

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *